Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता -बिल्ली - 2 - बालस्वरूप राही

बिल्ली - 2 / बालस्वरूप राही


बल्लु जी ने बिल्ली पाली
चूहों की छुट्टी कर डाली।
सब उसको पूसी कहते हैं,
गोदी उसे लिए रहते हैं।

दूध मलाई कर जाती चट,
जब उससे कहते- "पीछे हट"
कुत्ते जैसी है घुर्राती,
पंजा दिखा आँख चमकाती

उसको अभी सुधारणा होगा
जंगलीपन हटाना होगा

   0
0 Comments